सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से टूटा था इस सुपरस्टार की बेटी का दिल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sanvisudeepofficial

किच्चा सुदीप की बेटी सान्वी ने हाल ही में बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से उनका दिल टूटा था

Image Source: sanvisudeepofficial

उन्होंने बताया जब मैंने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर देखी थी , तभी से मुझे सिद्धार्थ पर क्रश हो गया था

Image Source: imdb

सान्वी ने कहा जब सिद्धार्थ ने कियारा से शादी की थी तब वह काफी दुखी हो गई थीं

Image Source: sanvisudeepofficial

उन्होंने बताया कि इसे लेकर वो खूब रोई भी थीं

Image Source: sanvisudeepofficial

सान्वी ने कहा 2023 में सिद्धार्थ की जब शादी हुई थी तो मेरे दोस्तों ने मुझे काफी दुखभरे मैसेज भेजे थे

Image Source: sanvisudeepofficial

उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन के आलाव सिद्धार्थ उनके सबसे लंबे क्रश रहे हैं

Image Source: sidmalhotra

सान्वी ने कहा उनकी शादी के दिन मैं खूब रोई थी और मैंने अपनी स्टोरी पर एक मीम भी लगाया था

Image Source: sanvisudeepofficial

उन्होंने आगे कहा - स्टोरी पर मैंने लिखा एलेक्सा , चन्ना मेरेया बजाओ

Image Source: sanvisudeepofficial

सान्वी ने कहा - सिद्धार्थ की शादी से पहले वो एक्टर का हर पोस्ट अपनी स्टोरी पर शेयर करती थीं

Image Source: sanvisudeepofficial