रंग फिल्म की स्क्रीनिंग पर थी दिव्या भारती की आत्मा, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

आयशा जुल्का ने एक इंटरव्यू में रंग के प्रीमियर का दिव्या भारती से जुड़ा एक किस्सा बताया है

Image Source: jhulka.ayesha

साल 1993 में फिल्म रंग के रिलीज होने से पहले ही दिव्या भारती की मौत हो चुकी थी

Image Source: imdb

बता दें,फिल्म में दिव्या भारती ने आयशा जुल्का की बहन का रोल प्ले किया था

Image Source: realbollywoodhunga

दिव्या की मौत के बाद उनके साथ वाले सीन की डबिंग के दौरान आयशा बुरी तरह रोने और चिल्लाने लगी थीं

Image Source: jhulka.ayesha

जिसकी वजह से वह डबिंग नहीं कर पाईं, इसलिए डबिंग को पोस्टपोन करना पड़ा था



वहीं बाद में, प्रीमियर के दौरान जब दिव्या का सीन आया तब स्क्रीन अचानक से टूट के गिर गई

Image Source: imdb

यह देखकर आयशा बुरी तरह से हिल गई थीं और वो काफी समय तक चैन से भी नहीं सो पाई थीं

Image Source: jhulka.ayesha

बताया जाता है कि दिव्या अपनी बिल्डिंग के पांचवी मंजिल से शराब के नशे में गिर गई थीं

Image Source: imdb

लेकिन आज तक उनकी मौत का सही कारण सामने नहीं आया है

Image Source: divyabharti.only