इस हफ्ते कौन बना नंबर 1 स्टार, चेक करें टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की भी टॉप 10 टीवी स्टार्स की लिस्ट आ गई है

Image Source: insta-rubinadilaik

लिस्ट में लंबे से पहले पायदान पर समृद्धि शुक्ला का कब्जा है

Image Source: insta-samridhiishukla

वहीं अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली दूसरे नंबर पर ही बनी हुई हैं

Image Source: insta-rupaliganguly

वहीं तीसरे नंबर पर यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहित पुरोहित बने हुए हैं

Image Source: insta-rohitpurohit

कुमकुम भाग्य सीरियल से चर्चा में आईं प्रणाली राठौड़ 7वें नंबर से 4 पर आ गई हैं

Image Source: insta-pranalirathod

अगर पांचवें स्थान पर नजर डाले तो सीआईडी के शिवाजी साटम दिख रहे हैं

Image Source: IMDb

छठवें स्थान पर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हैं

Image Source: insta-rubinadilaik

इनके अलावा सीआईडी 2 में नए एसीपी बने पार्थ समथान 5 से सातवें पायदान पर आ चुके हैं

Image Source: insta-parthsamthaan

लिस्ट में आठवें नंबर पर एक्टर परम सिंह हैं

Image Source: insta-paramsingh

नौंवे नंबर पर वैभवी हंकारे दिख रही हैं

Image Source: insta-vaibhavihankare

दसवें पायदान पर करण कुंद्रा ने जगह बनाई है

Image Source: Insta-kkundra