आखिर करण जौहर की पार्टी में खुद को अकेला क्यों महसूस करते हैं शाहरुख खान?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

शाहरुख ने हाल ही में कहा कि उन्हें करण जौहर की पार्टियों में आउटसाइडर जैसा महसूस होता है

Image Source: iamsrk

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वहां एक भी ऐसा आदमी नहीं होता जो मुझसे काम के बारे में बात करे

Image Source: imdb

करण जौहर की पार्टी अक्सर बहुत स्टाइलिश और ग्लैमर से भरी होती हैं

Image Source: karanjohar

शाहरुख ने कहा कि पार्टी में ज्यादातर लोग फैशन, ट्रेंड्स और फिल्मों की गॉसिप करते हैं

Image Source: karanjohar

उन्हें लगता है कि वे उस माहौल में थोड़े अलग और अकेले पड़ जाते हैं

Image Source: imdb

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऐसी जगहें पसंद हैं जहां लोग खुलकर बातें करें

Image Source: imdb

शाहरुख ने करण जौहर को अपना करीबी दोस्त बताया, लेकिन फिर भी पार्टी में अजनबी जैसा महसूस करते हैं

Image Source: imdb

उनका यह बयान लोगों को पसंद आया क्योंकि उन्होंने दिल की बात बिना झिझक कही

Image Source: imdb

एक्टर के वर्कफ्रंंट की बात करें तो वो अब किंग में नजर आने वाले हैं

Image Source: imdb