ना आलिया ना दीपिका, इस एक्ट्रेस ने दी हैं लगातार दो 100 करोड़ी फिल्में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yamigautam

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं यामी गौतम है जिनकी दमदार एक्टिंग लोगों का दिल जीत लेती है

Image Source: yamigautam

यामी गौतम ने 2021 में आदित्य धर से शादी की थी

Image Source: yamigautam

पिछले साल उन्होंने बेटे को जन्म दिया था और वो मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

Image Source: yamigautam

इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म धूम धाम का टेलर रिलीज हो चुका है

Image Source: yamigautam

उनके साथ फिल्म में प्रतीक गांधी भी दिखाई देंगे

Image Source: yamigautam

2023 में ओएमजी 2 में उनका एक अहम किरदार था

Image Source: imdb

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए थे

Image Source: imdb

आर्टिकल 370 में यामी ने लीड रोल निभाया था

Image Source: imdb

इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था लेकिन फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था

Image Source: imdb

यामी गौतम ने बिना किसी एक्टर के इस फिल्म को लीड किया था

Image Source: imdb