बॉलीवुड डायरेक्टर्स की पत्नियों का पेशा नहीं जानते होंगे आप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-minimathur

लगान जैसी सुपरहिट देने वाले आशुतोष गोवारिकर की वाइफ मॉडल, एयर होस्टेस के बाद फिल्म प्रोड्यूसर बन गईं हैं

Image Source: insta-minimathur

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पत्नी माया एक बैंकर हैं

Image Source: insta-rohitshetty

इनके अलावा राज कुमार हिरानी ने एयर इंडिया की पायलट मंजीत लाम्बा से शादी की थी

Image Source: insta-manjeetlamba

अनुराग बसु और उनकी पत्नी तानी डायरेक्टर हैं और एक साथ फिल्म मर्डर कर चुके हैं

Image Source: insta-anuragbasu

हेरा फेरी जैसी धांसू फिल्म देने वाले प्रियदर्शन ने मलयालम एक्ट्रेस लिजी से शादी की है

Image Source: insta-priyadarshan.official

बेहतरीन फिल्म दिल से को डायरेक्ट करने वाले मणि रत्नम की पत्नी सुहासिनी एक्ट्रेस हैं

Image Source: insta-maniratnam.official

बंजरगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान की वाइफ मिनी माथुर टीवी होस्ट और एक्ट्रेस हैं

Image Source: insta-kabirkhankk

विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा फिल्म जर्नलिस्ट हैं

Image Source: insta-vidhuvinod

फेमस डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पत्नी ममता आनंद एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं

Image Source: insta-siddharthanand