इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ने बनाया था कई एक्टर्स को अपना दीवाना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-legendaryrekha

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रेखा की

Image Source: insta-legendaryrekha

रेखा ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं

Image Source: insta-legendaryrekha

रेखा की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है

Image Source: insta-legendaryrekha

एक टाइम पर रेखा और अमिताभ के अफेयर की अफवाहे भी उड़ चुकी हैं

Image Source: IMDb

बॉलीवुड में रेखा के कई हीरो दिवाने थे एक्ट्रेस का नाम अक्षय कुमार के साथ भी चर्चा में आ चुका है

Image Source: insta-akshaykumar/legendaryrekha

रेखा का नाम विनोद मेहरा, जितेंन्द्र कुमार, जैसे बड़े-बड़े स्टार से जोड़ा जा चुका है

Image Source: insta-/jairajmukherjee_legendaryrekha

एक्ट्रेस के अफेयर के चर्चे शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी रह चुके हैं

Image Source: insta-legendaryrekha

एक वक्त ऐसा था जब रेखा और अमिताभ बच्चन की शादी की अफवाह उड़ी थी

Image Source: IMDb

आपको बता दें 1990 में रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी हलांकि मुकेश ने शादी के कुछ दिन बाद ही सुसाइड कर ली थी

Image Source: insta-bollywood.nostalgia