जाट और केसरी 2 से सनी-अक्षय को नहीं, इस एक्ट्रेस को मिला फायदा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

इस एक्ट्रेस को आपने हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 में देखा होगा

Image Source: regenacassandrra

हम बात कर रहे हैं रेजिना कैसेंड्रा की जो जाट में लेडी विलेन के तौर पर नजर आ रही हैं

Image Source: imdb

ये लेडी विलेन रेजिना कैसेंड्रा एक साउथ एक्ट्रेस हैं

Image Source: reginacassandrra

अब एक्ट्रेस केसरी 2 में भी नजर आई हैं

Image Source: reginacassandrra

बता दें रेजिना कई फिल्मों में नेगेटिव रोल कर चुकी हैं

Image Source: reginacassandrra

रेजिना ने तमिल फिल्म कंडा नाल मुधल से एक्टिंग की दुनिया में करियर शुरू किया था

Image Source: reginacassandrra

उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने आज उन्हें अक्षय कुमार की हीरोइन बना दिया है

Image Source: reginacassandrra

रेजिना कैसेंड्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अनिल कपूर और कंगना रनौत की फिल्मों में भी काम किया है

Image Source: reginacassandrra

बता दें अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 से पहले रेजिना ने थलाइवी और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में भी काम कर रखा है

Image Source: reginacassandrra