शशि कपूर के साथ काम करने से क्यों डर गई थीं राखी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

शशि कपूर और राखी गुलजार ने फिल्म कभी-कभी से लेकर बसेरा तक लगभग 10 फिल्मों में साथ काम किया है

Image Source: shashi_kapoorjii

एक इंटरव्यू में राखी ने खुलासा किया कि वह शशि कपूर के साथ काम करने को लेकर नर्वस और डरी हुईं थी

Image Source: imdb

एक्ट्रेस ने बताया कि वो शशि कपूर से काफी प्रभावित थीं

Image Source: imdb

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह बहुत कल्चरल इंसान थे

Image Source: imdb

उन्होंने आजतक यह गुण अपने किसी को स्टार में नहीं देखा

Image Source: imdb

न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उनके साथ काम करने से डरती थी

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि हमारी पहली फिल्म शर्मीली के दौरान वह सुबह 7 बजे ही मुझसे पहले मलाड पहुंच जाते थे

Image Source: imdb

हालांकि जबकि मैं मलाड के काफी करीब रहती थी

Image Source: imdb

एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने सेल्फ डिसिप्लिन और समय की अहमियत जो भी सीखा है उन्हीं से सीखा है

Image Source: imdb