विजय वर्मा की बाहें थाम राशा ने दिए पोज, तमन्ना भाटिया ने किया ऐसे रिएक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rashathadani/Instagram

राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट किया है

Image Source: rashathadani/Instagram

इसमें राशा वाइट कलर का हॉल्टर नेक सीक्वेंस ड्रेस पहने दिख रही हैं

Image Source: rashathadani/Instagram

तस्वीरों में एक्ट्रेस विजय वर्मा के साथ जमकर पोज देती दिखाई दे रही हैं

Image Source: rashathadani/Instagram

एक फोटो में राशा विजय वर्मा की बाहें थामे भी नजर आईं

Image Source: thenameisyash/Instagram

इस दौरान विजय वर्मा को वाइट फॉर्मल सूट में देखा गया

Image Source: rashathadani/Instagram

तस्वीरों में राशा, उर्मिला मातोंडकर, मनीष मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा के साथ भी दिखाई दीं

Image Source: rashathadani/Instagram

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि स्माइल रिप्रेजेंटिंग मनीष मल्होत्रा, पीएस - मिस्ड तम्मी

Image Source: rashathadani/Instagram

यहां राशा तम्मी यानी तमन्ना भाटिया की बात कर रही थीं जिन्हें वो मिस कर रही थीं

Image Source: rashathadani/Instagram

इसपर तमन्ना ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि मैं तुम्हें ज्यादा मिस कर रही हूं

Image Source: rashathadani/Instagram