51 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया जलवा



मलाइका हर बार अपने लुक से छा जाती हैं



इस बार मलाइका ने ब्लैक आउटफिट में कहर ढा रही हैं



मलाइका ने ब्लैक फॉर्मल सूट में फोटोशूट करवाया है



इस फोटोशूट की फोटोज मलाइका ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं



मलाइका ने इस लुक को हैवी ज्वैलरी से कंप्लीट किया है



उन्होंने इस लुक को सॉफ्ट कर्ल्स से कंप्लीट किया है



मलाइका 51 की उम्र में भी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं उनकी फोटोज पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं



मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो को जज करती नजर आ रही हैं



शो में मलाइका के डांस मूव्स देखकर फैंस खूब तारीफ करते हैं और उनकी वीडियोज भी वायरल होती हैं