सिंबा के बाद फिर साथ आए रणवीर-सारा, फिल्म का टीजर आउट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है

Image Source: itsrohitshetty

सिम्बा के बाद एक बार फिर सारा और रणवीर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे

Image Source: imdb

फिल्म के टीजर में रणवीर और सारा का बहुत ही अलग अंदाज दिखाई दे रहा है

Image Source: imdb

दोनों टीजर में बहुत एनर्जेटिक दिखाई दे रहे हैं

Image Source: imdb

टीजर में रणवीर ने लाल रंग का हेयरबैंड पहन रखा है

Image Source: ranveersingh

सारा ने अपना एकदम देसी लुक अपना रखा है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं

Image Source: saraalikhan95

दोनों ही अपने मस्तीभरें अंदाज में लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच रहे हैं

Image Source: imdb

रोहित शेट्टी की मानें तो ये 2025 की सबसे जबरदस्त रोमांटिक फिल्म होने वाली है

Image Source: social media

इस फिल्म में फैंस को प्यार की तकरार देखने को मिलेगी

Image Source: social media

रोहित शेट्टी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ड्रामा एक्शन रोमांस सब मिलेगा एक ही कहानी में

Image Source: itsrohitshetty