रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है

रानी अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने आवाज को लेकर चर्चा में रहीं

रानी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था

रानी की मां ने उन्हें देखा और फिर डॉक्टर उन्हें किड्स वॉर्ड में ले गए

नर्स ने कुछ देर बार कृष्णा मुखर्जी को बच्ची सौंपी, तो उन्हें शक हुआ

उन्होंने जैसे ही गौर किया तो देखा कि बच्ची की आंखें गहरी भूरी नहीं है

उन्होंने नर्स से कहा, ये मेरी बच्ची नहीं है, इसकी आंखें कथ्थई नहीं है

मेरी बेटी की आंखे कथ्थई हैं, जाओ उसे ढूंढ कर लाओ, वहीं दूसरी तरफ रानी एक पंजाबी फामिली को सौंपी जा चुकी थीं

जब रानी की खोज शुरू हुई तो पता चला कि उन्हें एक पंजाबी परिवार के हवाले कर दिया गया है

रानी की मां उस वॉर्ड में गईं और अपनी बेटी को वापस लेकर आईं