भाभी बनीं स्टार लेकिन देवर अब भी कर रहा है संघर्ष

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ranimukherjee

हम बात कर रहे है एक्टर उदय चोपड़ा की

Image Source: udayc

उदय चोपड़ा ने साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में एंट्री ली थी

Image Source: udayc

फिल्म सुपरहिट रही लेकिन इसमें शाहरुख और अमिताभ जैसे दिग्गज सितारे थे

Image Source: udayc

जिनकी वजह से उदय को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया

Image Source: udayc

वहीं उनके परिवार में उनकी भाभी भी कोई आम नाम नहीं बल्कि रानी मुखर्जी जैसी टॉप एक्ट्रेस हैं

Image Source: udayc

लेकिन इस चमकते-दमकते परिवार में उदय चोपड़ा अपने सितारे नहीं चमका पाए

Image Source: udayc

जब उन्होंने सुपारी की जो साल 2003 में आई, बुरी तरह फ्लॉप हुई

Image Source: udayc

बाद में उनकी कई फिल्में आई जो कि फ्लॉप रहीं और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया छोड़

Image Source: udayc

फिल्म प्रोडक्शन और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाने की कोशिश की

Image Source: udayc