सभी दोस्तों के साथ सोता था इस एक्ट्रेस का पति

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mandanakarimi

फिल्म ‘भाग जॉनी’ से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने साल 2017 में गौरव गुप्ता से शादी की थी

Image Source: @mandanakarimi

लेकिन दोनों की इस शादी ने सिर्फ 6 महीनों में ही दम तोड़ दिया, इसके पीछे की वजह का खुलासा एक्ट्रेस ने एक रिएलिटी शो में ही किया था

Image Source: @mandanakarimi

जहां पर एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति गौरव गुप्ता को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे किए थे, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया था

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने आगे बताया कि वो शादी के बाद चार साल तक अपने पति से अलग रही थी

Image Source: @mandanakarimi

इसके बाद उन्होंने साल 2021 में गौरव से तलाक ले लिया

Image Source: @mandanakarimi

एक्ट्रेस ने कहा कि, शादी के बाद सौरव मुझसे ऐसा बर्ताव करता था, जैसे कि मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं है

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने बताया वो मेरे जानने वाले हर किसी लड़की के साथ सोया था

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने ये भी बताया कि तलाक की बात भी गौरव ने ही की थी

Image Source: @mandanakarimi

बता दें कि मंदाना करीमी बिग बॉस के सीजन 9 में नजर आई थी

Image Source: @mandanakarimi