शादी के बाद इतना बदल गए रणदीप हुड्डा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-randeephooda

नवंबर 2023 में रणदीप ने लिन लैशराम से शादी कर ली है

Image Source: insta-randeephooda

एक्टर ने शादी के बाद अपने आपको पूरी तरह बदल लिया है

Image Source: insta-randeephooda

रणदीप ने अपनी सारी गलत आदतों से दूरी के बारे खुद बताया है

Image Source: insta-randeephooda

अपनी पत्नी को लेकर रणदीप ने कहा कि लिन मेरी सबसे अच्छी च्वॉइस रही हैं

Image Source: insta-randeephooda

कर्ली टेल से बात करते हुए एक्टर ने लिन की जमकर तारीफ की है

Image Source: insta-randeephooda

एक्टर ने कहा कि मैंने शादी न करने का ठान लिया था फिर लिन ने दिल पर दस्तक दी

Image Source: insta-randeephooda

अपनी आदतों को लेकर कहा कि आजकल सब बदल गया है पूरी रात जागना बंद सोने का वक्त भी पहले से बदल गया है

Image Source: insta-randeephooda

रणदीप और लिन एक प्ले प्रोडक्शन के दौरान मिले थे और कोविड में एक दूसरे के क्लोज आए थे

Image Source: insta-randeephooda

लिन की तारीफ करते हुए कहा कि मेरी जिंदगी में आकर सब कुछ बदल दिया है

Image Source: insta-randeephooda