सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम सुनते ही विवेक ओबेरॉय ने कह दी ये बड़ी बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-vivekoberoi/salmanfans

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच लंबे समय से तनातनी रही है

Image Source: insta-bollywoodupdate_rt

विवेक ने एक बार सलमान और ऐश्वर्या को लेकर एक कमेंट किया था

Image Source: insta-vivekoberoi

एक इंटरव्यू में विवेक ने सलमान का जिक्र करते हुए ऐश्वर्या पर कमेंट किया था

Image Source: insta-vivekoberoi

इस दौरान विवेक से सलमान को लेकर सवाल पूछा गया था

Image Source: insta-beingsalmankhan

जिसको सुनते ही विवेक ने सिर्फ इतना कहा कि भगवान उनका भला करे

Image Source: insta-vivekoberoi

ऐश्वर्या पर विवेक ने कहा अगर आप टॉक्सिक रिलेशन में हैं तो आप कैसे भी उस रिश्ते से बाहर नहीं आ सकते

Image Source: insta-aishwaryaraibachchan_arb

आगे कहा आज के दौर में ऐसे रिश्ते इसलिए नहीं टूटते क्योंकि आपको कद्र होती है

Image Source: insta-vivekoberoi

विवेक ने आगे कहा मैं अपने रिश्ते के लिए जान तक कुर्बान कर सकता हूं

Image Source: insta-vivekoberoi

ऐश्वर्या पर तंज कसते हुए बातों ही बातों में विवेक ने ऐश्वर्या को कहा कुछ लोग प्लास्टिक की जिंदगी जी रहे हैं

Image Source: insta-vivekoberoi