हाल ही में थे ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ

रणबीर कपूर अपनी मां नीतू और बहन रिद्धिमा के संग बतौर पहले गेस्ट पहुंचे

कपूर खानदान की तीनों हस्तियों ने शिरकत कर शो में चार चांद लगा दिए

इस दौरान रणबीर कपूर ने अपने दिवगंत पिता ऋषि कपूर को याद किया

एक्टर ने बताया उनके पिता ने जिंदगी में एक बार बस उन पर हाथ उठाया था

रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि ऋषि कपूर से उन्हें बहुत जोर की मार पड़ी थी

ऋषि कपूर बहुत धार्मिक थे उन्होंने आरके स्टूडियोज में दीवाली की पूजा रखी थी

रणबीर कपूर उस समय महज 8–9 साल के थे और वह मंदिर में चप्पल पहन कर घूम रहे थे

इस दौरान रणबीर को ऋषि कपूर से डपली पड़ी थी

नीतू कपूर ने खुलासा किया ऋषि कपूर बतौर पिता काफी स्ट्रिक्ट थे