बी-टाउन के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा सबसे फेमस स्टार किड हैं

छोटी सी उम्र में ही राहा हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं

वो जहां भी जाती हैं उनकी एक झलक पाने के लिए पपाराजी बेताब रहते हैं

जैसे ही राहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती हैं फैंस उनपर बेशुमार प्यार लुटाते हैं

इस बार राहा को चाचू यानी रणबीर के बेस्ट फ्रेंड फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की गोद में देखा गया

नन्ही सी राहा के क्यूट एक्सप्रेशंस देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं

ये तस्वीरें मुंबई सिटी की ही हैं जहां दोनों संडे एजॉय करने बाहर निकले थे

जहां अयान, रणबीर की लाडली बेटी राहा के साथ कैफे के बाहर नजर आए

लुक की बात करें तो राहा ग्रीन प्रिंट वाले व्हाइट कलर के को-ऑर्ड सेट पहने काफी प्यारी लग रही थीं

वहीं अयान ब्लू टीशर्ट के साथ व्हाइट हाफ पैंट और स्नीकर्स पहने स्पॉट हुए

फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं