द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है

हाल ही में कपिल शर्मा के शो का हिस्सा सनी देओल बने

सनी देओल बहू की तारीफ करते हुए भावुक हो गए

सनी देओल ने गदर 2 से दमदार वापसी की

सनी देओल ने गदर 2 की सफलता के दौरान बहू दृशा आचार्य को इसका क्रेडिट दिया था

सनी देओल ने कहा दृशा आचार्य को बहू के बजाय बेटी से संबोधित करते हुए कहा

बेटी के आने के बाद सबकुछ अचानक बदल गया

सनी देओल ने कहा- हमें इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं

लेकिन काफी वक्त से कुछ चीजें हो नहीं रही थीं

मेरे बेटे करण की शादी हुई, बेटी दृशा घर आई और बेटी के आने के बाद माहौल बिल्कुल बदल गया