जब दृश्यम एक्टर मोहनलाल की एक्टिंग से नाखुश हो गए थे रामगोपाल वर्मा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-mohanlal

रामगोपाल वर्मा ने मलयालम एक्टर मोहनलाल को लेकर बड़ा खुलासा कियाा है

Image Source: insta-mohanlal/rgvzoomin

साल 2002 की हिट फिल्म कंपनी को लेकर उन्होंने एक्टर के बारे में बात की है

Image Source: IMDb

फिल्म में मोहनलाल की एक्टिंग स्किल से खुश नही थे रामगोपाल वर्मा

Image Source: insta-mohanlal

एक इंटरव्यू में रामगोपाल ने बताया जब पहली बार मैं उनसे मिला तो मुझे लगा कि

Image Source: insta-rgvzoomin

मोहनलाल मुझसे फिल्म और स्क्रिप्ट और अपने रोल को लेकर सवाल करेंगे

Image Source: insta-mohanlal

लेकिन मोहन ने सिर्फ एक सवाल पूछा सर आपको कितने दिन चाहिए

Image Source: insta-mohanlal

मोहन को लेकर रामगोपाल ने आगे कहा वे अकेले ऐसे एक्टर है जो एक्टिंग को समझते हैं

Image Source: insta-rgvzoomin

शूटिंग के दौरान राम गोपाल के काफी रिटेक्स लेने की वजह से उनकी एक्टिंग से खुश नहीं थे

Image Source: insta-mohanlal

आगे कहा शुरुआत में काफी दिक्कतें आईं लेकिन बाद में उन्होंने काफी अच्छा काम किया

Image Source: insta-rgvzoomin