तूफान बनी छावा, सातवें दिन इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है

Image Source: insta-vickykaushal09

14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है फिल्म छावा

Image Source: insta-vickykaushal09

रिलीज होने के बाद से ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरु कर दिए हैं

Image Source: insta-vickykaushal09

संभाजी महाराज पर बनी इस फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल रहा है

Image Source: insta-vickykaushal09

इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं

Image Source: insta-vickykaushal09

फिल्म ने अब तक भारत में 219 करोड़ की कमाई कर ली है

Image Source: insta-vickykaushal09

सातवें दिन फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई की है

Image Source: insta-vickykaushal09

छावा ने सातवें दिन के कलेक्शन में जवान, दंगल, चेन्नई एक्सप्रेस, और स्त्री 2 को मात दी है

Image Source: insta-vickykaushal09/IMDb

फिल्म का टारगेट अब 300 करोड़ पार करना है उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म 250 करोड़ कमा लेगी

Image Source: insta-vickykaushal09