रेस 4 में सैफ अली खान इन या आउट? प्रोड्यूसर ने दिया बड़ा अपडेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: saifalikhanpataudiworld

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक थ्रिलर बनी हैं

Image Source: IMDb

इन फिल्मों का क्रेज आज भी लोगों में है

Image Source: saifalikhanpataudiworld

लेकिन आपकी फेवरेट फिल्म रेस आज भी बहुत चर्चे में रहती है

Image Source: IMDb

जहां रेस फ्रैंचाइजी में 3 फिल्में बन चुकी हैं

Image Source: IMDb

वहीं पहली रेस साल 2008 में रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

पिछले काफी समय से ये खबरें चल रही थीं कि प्रोड्यूसर रमेश तौरानी रेस 4 भी लेकर आ रहे हैं

Image Source: theitaofficial

रमेश तौरानी ने बताया है कि रेस फ्रेंचाइजी की अगली इन्सटॉलमेंट की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है

Image Source: theitaofficial

तौरानी ने रिवील किया कि अभी सिर्फ सैफ और सिद्धार्थ से फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है

Image Source: saifalikhanpataudiworld

इन दोनों के अलावा इस वक्त किसी भी एक्टर को रेस 4 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है

Image Source: saifalikhanpataudiworld