छावा के बाद जादूगर बनकर आएंगे विक्की कौशल, सामने आई बड़ी अपडेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @vickykaushal09

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म छावा ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है

Image Source: @manavmanglani

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 600 करोड़ रुपये के ऊपर कमा चुकी है

Image Source: imdb

अब हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है

Image Source: @vickykaushal09

बता दें कि विक्की कौशल फिल्म एक जादूगर में नजर आने वाले हैं

Image Source: @viralbhayani

पोस्टर में विक्की कौशल हरे रंग की चमकदार ड्रेस में नजर आ रहे हैं

Image Source: @vickykaushal09

जिससे साफ झलकता है कि वो फिल्म में एक जादूगर का रोल निभाने वाले हैं

Image Source: @vickykaushal09

इस फिल्म को फेमस डायरेक्टर शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं

Image Source: @vickykaushal09

फिल्म को राइजिंग सन फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है

Image Source: @vickykaushal09

इस खबर के बाद विक्की के फैंस काफी एक्साईटेड हो गए हैं

Image Source: @vickykaushal09