अंडरवर्ल्ड डॉन के संग जुड़ा नाम, बर्बाद हुआ करियर, छोड़ना पड़ा बॉलीवुड मंदाकिनी को राम तेरी गंगा मैली फिल्म के लिए जाना जाता है उनका जन्म 30 जुलाई 1963 को मेरठ में हुआ था उनके पिता ब्रिटिश थे, जबकि मां कश्मीरी. माता-पिता ने तो मंदाकिनी का नाम यास्मिन जोसेफ रखा था लेकिन जब 22 साल की उम्र में वो राज कपूर से मिलीं तब बॉलीवुड के ग्रेट शोमैन ने उनका नाम बदलकर मंदाकिनी रख दिया राम तेरी गंगा मैली मंदाकिनी के करियर की पहली और आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी 90 के दशक में मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा माना जाता है इसके बाद ही उनके करियर में डाउनफॉल आना शुरू हो गया था इसी दौरान लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से मंदाकिनी परेशान हो गईं और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया अपने 11 सालों के करियर में मंदाकिनी ने 44 फिल्मों में काम किया कई फिल्मों में उनके छोटे-मोटे रोल्स थे