रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं

दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं

रकुल का ब्राइडल लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है

रकुल ने अपनी शादी में पॉपुलर डिजाइनर तरुण तहिलियानी का लेहंगा पहना था

डिजाइनर ने शादी से पहले लुक टेस्ट की वीडियो भी शेयर की है

वीडियो में रकुल तरुण संग लेहंगा ट्राई करती नजर आ रही हैं

जहां तरुण और उनके असिस्टेंट्स रकुल की हेल्प करते दिखते हैं

लहंगे के साथ रकुल ज्वेलरी भी ट्राई करती हैं

उसी के साथ एक दूसरी वीडियो में रकुल अपना दूसरा लेहंगा भी ट्राई करती हैं

दोनों की लुक में वे बेहद स्टनिंग लगती हैं