रकुल प्रीत सिंह के साथ जिम में हुआ हादसा, हफ्ते भर से बिस्तर पर हैं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को जिम में वर्कआउट करते हुए चोट लग गई है एक्ट्रेस 80 किलो का डेडलिफ्ट कर रही थीं जिसके चलते उनकी बैक में इंजरी हो गई वो बिना बेल्ट के 80 किलो का डेडलिफ्ट कर रही थीं इसलिए उनके साथ ये हादसा हो गया एक्ट्रेस पिछले एक हफ्ते से बेड रेस्ट पर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं ये चोट उन्हें 5 अक्टूबर को लगी थी इसके बाद भी वे दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग कर रही थीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोट की वजह से रकुल की L4, L5 और S1 नसें जाम हो गई हैं उनका बीपी अचानक ड्राप हो गया था जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है आज एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हेल्थ अपडेट दिया है उन्होंने बताया कि उन्हें रिकवर होने में एक हफ्ता और लग सकता है