कभी घर-घर जाकर बेचते थे मेकअप प्रोडक्ट्स, अब हैं करोड़ों के मालिक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/arshadwarsi

बात हो रही है अरशद वारसी की जिन्होंने 14 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया

Image Source: insta/arshadwarsi

शुरुआती दिनों में अरशद वारसी ने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए घर-घर जाकर मेकअप प्रोडक्ट्स बेचे

Image Source: insta/arshadwarsi

पढ़ाई छूटने के बाद अरशद ने डांसिंग में रुचि दिखाई और अकबर सामी की डांस टीम में कोरियोग्राफी की शुरुआत की

Image Source: insta/arshadwarsi

1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने से अरशद ने बॉलीवुड में कदम रखा

Image Source: insta/arshadwarsi

अरशद ने मुन्नाभाई एमबीबीएस, जॉली एलएलबी, गोलमाल, इश्किया और धमाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया

Image Source: insta/arshadwarsi

मुन्नाभाई फिल्म में सर्किट का किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ

Image Source: insta/arshadwarsi

आज अरशद वारसी की नेटवर्थ लगभग 325 करोड़ है

Image Source: insta/arshadwarsi

अरशद वारसी लग्जरी कारों के शौकिन हैं और मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट और फार्महाउस के मालिक हैं

Image Source: insta/arshadwarsi

अरशद की स्ट्रगल और सफलता आज बॉलीवुड में कई लोगों को इंस्पायर करती है

Image Source: insta/arshadwarsi