लगातार असफलताओं के बाद भी एक्टर ने नहीं छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rakesh_roshan9

राकेश रोशन अपनी डॉक्यू सीरीज 'द रोशन्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं

Image Source: @rakesh_roshan9

ये सीरीज हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी

Image Source: @rakesh_roshan9

एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपनी जर्नी के बारे में बताया है

Image Source: @rakesh_roshan9

उन्होंने बतौर एक्टर कई फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी

Image Source: @rakesh_roshan9

सक्सेस पाने के लिए एक्टर ने विलेन से लेकर साइड रोल रोल भी किये

Image Source: @rakesh_roshan9

लेकिन उन्हें बार बार असफलता मिली फिर भी एक्टर ने इंडस्ट्री नहीं छोड़ी

Image Source: @rakesh_roshan9

जब एक्टिंग में फ्लॉप हुए तो उन्होंने डायरेक्शन शुरू कर दिया

Image Source: @rakesh_roshan9

फिर उन्होंने कोई मिल गया कृष कहो न प्यार है और कृष 3 जैसी हिट फिल्में बनाईं

Image Source: @rakesh_roshan9

इंडस्ट्री न छोड़ने पर राकेश बोले मैं पढ़ा लिखा नहीं था नौकरी भी नहीं मिलती मैं कुछ और भी नहीं कर सकता था

Image Source: @rakesh_roshan9