मां की नकली कब्र पर लड़कियों को ले जाता था ये एक्टर संजय दत्त की जिंदगी एक खुली किताब के जैसी है बम धमाकों के सिलसिले में अवैध हथियार रखने से लेकर 308 गर्लफ्रेंड्स तक, हर कोई जानता है लेकिन आज आपको संजय दत्त की जिंदगी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताते हैं एकबार संजय दत्त और उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया था उन्होंने ने कहा था, ‘संजय जवानी के दिनों में गर्लफ्रेंड्स का दिल जीतने के लिए अनोखी तरकीब का इस्तेमाल करते थे वह अपनी गर्लफ्रेंड्स से झूठ बोलते थे और कब्रिस्तान में उसे अपनी मां की कब्र पर ले जाते थे हालांकि वह उनकी मां की कब्र नहीं किसी और की कब्र होती थी इसके बाद वह लड़की संजय दत्त के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाती थी कपिल शर्मा के शो में संजय दत्त से यह सवाल भी पूछा गया था इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'हां एक-दो को लेकर गया था, मां से मिलाने तब तो मिलाने के लिए कोई भी कब्र चल जाती थी