श्रीदेवी को प्रपोज करने वाले थे रजनीकांत, लेकिन मिला एक अशुभ संकेत और हट गए पीछे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सुपरस्टार रजनीकांत और श्रीदेवी जोड़ी बड़े पर्दे पर अलग ही जादू बिखेरती थी

Image Source: imdb

दोनों ने साथ में लगभग 19 फिल्मों में काम किया है

Image Source: imdb

रजनीकांत को एक्ट्रेस के साथ काम करते करते प्यार हो गया था

Image Source: imdb

श्रीदेवी ने पहली बार फिल्म मुंदरू मुदिचू में रजनीकांत के साथ काम किया था

Image Source: imdb

दोनों की उम्र में 13 साल का डिफरेंस था फिर भी रजनीकांत एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे थे

Image Source: imdb

फिल्म डायरेक्टर के बालचंदर ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि रजनीकांत श्रीदेवी के दीवाने हो गए थे

Image Source: imdb

बालचंदर ने बताया कि रजनीकांत श्रीदेवी को प्रपोज करने का मन बना लिया था

Image Source: imdb

रजनीकांत ने एक्ट्रेस को प्रपोज करने के लिए श्रीदेवी के घर के गृह प्रवेश का दिन चुना

Image Source: imdb

बालचंदर ने बताया कि जैसे ही वो और रजनीकांत एक्ट्रेस के घर पहुंचे वैसे ही घर की लाइट चली गई

Image Source: imdb

रजनीकांत ने इसे अशुभ संकेत समझा और श्री देवी को प्रपोज नहीं किया

Image Source: imdb