इस फिल्म के लिए अंधविश्वासी बन गए थे डायरेक्टर, छोड़ दी थी शराब और नॉनवेज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rajkapoorfans

राज कपूर आज भी अपनी फिल्मों और दिलचस्प किस्सों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं

Image Source: rajkapoorfans

उन्हीं किस्सों में से एक किस्सा आज हम आपके लिए लेकर आए हैं

Image Source: rajkapoorfans

जब उनकी फिल्म सत्यम-शिवम-सुंदरम रिलीज होने वाली थी

Image Source: imdb

ये तो सभी जानते हैं कि राज कपूर ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में दी हैं

Image Source: rajkapoorfans

ऐसा माना जाता है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले राज कपूर अंधविश्वास में पड़ गए थे

Image Source: rajkapoorfans

दरसल राज कपूर ने फिल्म सत्यम-शिवम-सुंदरम की सफलता के लिए शराब और नॉनवेज त्याग कर दिया था

Image Source: rajkapoorfans

जबकि राज कपूर शराब पीने के काफी शौकीन थे

Image Source: rajkapoorfans

लेकिन साल 1978 में ये फिल्म रिलीज होने वाली थी,तब उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए शराब और नॉनवेज त्याग दिया था

Image Source: imdb

वहीं जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो जबरदस्त हिट गई थी

Image Source: imdb

इस फिल्म से शशि कपूर और जीनत अमान का करियर ऊंचाईयों पर पहुंच गया था

Image Source: imdb

राज कपूर एक्टर होने के साथ-साथ निर्माता और निर्देशक भी थे

Image Source: rajkapoorfans

आपको बता दें कि राज कपूर ने बॉलीवुड में मेरे नाम जोकर,आवारा,अनारी जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं

Image Source: imdb