रेड 2 एक्टर रितेश देशमुख के ये 3 रोल देख लेंगे तो कहेंगे इनसे बढ़िया विलेन पूरे बॉलीवुड में नहीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 आज यानी 1 मई से पर्दे पर रिलीज हो चुकी है

Image Source: IMDb

इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन दादा भाई के किरदार में दिख रहे हैं

Image Source: insta-riteishd

रेड 2 में रितेश दमदार अंदाज मे होम मिनिस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं

Image Source: insta-riteishd

लेकिन इससे पहले रितेश ने इन फिल्मों में खलनायक का रोल निभाया है

Image Source: insta-riteishd

बता दें 2014 में फिल्म एक विलेन रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर मेन रोल में हैं

Image Source: IMDb

एक विलेन में रितेश देशमुख ने विलेन के किरदार से सबके होश उड़ा दिए थे

Image Source: IMDb

इसके बाद 2019 की फिल्म मरजावां में 3 फुट के विष्णु बने नजर आए थे

Image Source: IMDb

रितेश ने अपने इस किरदार से खूब धमाल मचाया था

Image Source: insta-riteishd