आतिफ असलम, फवाद खान समेत इन पाकिस्तानियों के अकाउंट्स नहीं हुए इंडिया में बैन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-officialrfakworld/fawadkhan

पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त रुख अपना रहा है

Image Source: Abp news

पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत ने बैन कर दिया है

Image Source: insta-haniaheheofficial

भारत ने हानिया आमिर, माहिरा खान और आयजा खान समेत कई स्टार्स के अकाउंट्स बंद कर दिए हैं

Image Source: IMDb

भारत ने कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन नहीं किया है

Image Source: IMDb

लिस्ट में फवाद खान का सोशल मीडिया अकाउंट अवेलबल है

Image Source: insta-fawadkhan81

इनके अलावा मावरा होकेन, अली सेठी और शाए गिल का इंस्टाग्राम हेंडल भी दिख रहा है

Image Source: insta-mawrellous

वहीं आतिफ असलम का अकाउंट और पोस्ट लोगों को दिख रहा है

Image Source: insta-atifaslam

इनके अलावा राहत फतेह अली खान को भी बैन नहीं किया गया है

Image Source: insta-officialrfakworld

बता दें जो मैसेज हानिया और माहिरा के इंस्टा खोलने पर आ रहा है वो इन स्टार्स के अकाउंट पर नहीं आ रहा है

Image Source: insta-haniaheheofficial/IMDb