चौथे दिन जानें कैसा रहा रेड 2 का हाल, 100 करोड़ कमाने से अब भी इतनी दूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ajaydevgn

अजय देवगन की रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को दस्तक दी थी

Image Source: @ajaydevgn

रिलीज के बाद फिल्म का द भूतनी, हिट 3 और रेट्रो से क्लैश हुआ

Image Source: @ajaydevgn

इन सबके बाद भी रेड 2 ने शानदार ओपनिंग की

Image Source: @ajaydevgn

ओपनिंग डे पर रेड 2 ने 19.25 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: @ajaydevgn

वहीं रेड 2 ने दूसरे दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया

Image Source: @ajaydevgn

रेड 3 ने तीसरे दिन 18 करोड़ की कमाई कर डाली

Image Source: @ajaydevgn

अब चौथे दिन यानी संडे का कलेक्शन भी सामने आ चुका है

Image Source: @ajaydevgn

सैकनिल्क के अनुसार रेड 2 ने चौथे दिन 21.25 करोड़ की कमाई की है

Image Source: @ajaydevgn

चार दिनों में फिल्म ने कुल 70. 50 करोड़ की कमाई कर ली है, अब ये फिल्म 100 करोड़ कमाने से महज 29.50 करोड़ दूर है

Image Source: @ajaydevgn