परिणीति-राघव बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक हैं

परिणीति चोपड़ा को पति संग आज देखा गया

राघव-परिणीति आज सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे

परिणीति को ऑफ व्हाइट कलर के सिंपल सूट में देखा गया

और राघव भी व्हाइट कुर्ते में नजर आए

दोनों का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया

दोनों ने दर्शन के बाद साथ में फोटो भी खिंचवाई

भीड़ में राघव परिणीति को पकड़ कर बाहर ले जाते नजर आए

मीडिया की तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों ने बात नहीं की

और गाड़ी में रवाना हो गए