इंटिमेट सीन देने से पहले इस एक्ट्रेस ने एक्टर से पत्नी को लेकर पूछा था ये सवाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @radhikaofficial

2016 में रिलीज हुई पार्च्ड में राधिका आप्टे ने आदिल हुसैन संग जमकर इंटिमेट सीन दिए थे

Image Source: @radhikaofficial

ऐसे में राधिका ने आदिल हुसैन से एक सवाल पूछा था

Image Source: @radhikaofficial

राधिका ने आदिल से पूछा कि आपकी पत्नी इस सीन को लेकर क्या सोचेंगी

Image Source: @radhikaofficial

इस पर एक्टर ने राधिका से कहा था कि उनकी पत्नी सीन को लेकर सहज हैं

Image Source: @radhikaofficial

जब राधिका जान गईं कि फैमिली को इंटिमेट सीन से दिक्कत नहीं हैं

Image Source: @radhikaofficial

तो वो आसानी से सीन करने के लिए रेडी हो गईं

Image Source: @radhikaofficial

राधिका ने कहा कि फिल्म में इंटिमेट सीन देना आसान नहीं था

Image Source: @radhikaofficial

क्योंकि राधिका इस दौरान खुद बॉडी इमेश इशूज में फंसी हुई थीं

Image Source: @radhikaofficial

राधिका ने कहा कि इस दौरान उन्हें ऐसे ही रोल की जरूरत थी

Image Source: @radhikaofficial