एक्टिंग छोड़ जब ढाबे पर काम करने को मजबूर हुआ एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imsanjaimishra

संजय मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी

Image Source: imsanjaimishra

उन्हें टीवी सीरियल ऑफिस ऑफिस से असली पहचान मिली थी

Image Source: imsanjaimishra

लोगों को फिल्मों में उनकी कॉमेडी काफी पसंद आती थी

Image Source: imsanjaimishra

उनके पिता के देहांत के बाद संजय मिश्रा पूरी तरह से टूट गए थे

Image Source: imsanjaimishra

संजय मिश्रा फिल्म इंड्रस्टी को अलविदा कहकर ऋषिकेश में रहने लग गए थे

Image Source: imsanjaimishra

वहा पर संजय मिश्रा एक ढाबे में काम करते थे और उन्हें 150 रुपये की दिहाड़ी मिलती थी

Image Source: imsanjaimishra

फिर रोहित शेट्टी संजय मिश्रा को ढ़ढूते - ढढूते उनके ढाबे पहुंच गए थे  और उन्हें फिल्म में काम करने के लिए मनाया था

Image Source: imsanjaimishra

रोहित शेट्टी ने संजय मिश्रा को ऑल द बेस्ट में कास्ट किया था

Image Source: itsrohitshetty

उसके बाद संजय मिश्रा ने फिल्मों में एक धमाकेदार कमबैक किया था

Image Source: itsrohitshetty

संजय मिश्रा फिल्मों के आलाव सोशल वर्क में ही आगे रहते हैं

Image Source: imsanjaimishra

एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी 150 करोड़ की नेटवर्थ है

Image Source: imsanjaimishra