पॉपुलर साउथ एक्टर ने इस एक्ट्रेस संग की गंदी हरकत, जड़ दिया थप्पड़

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @radhikaofficial

राधिका आप्टे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

Image Source: @radhikaofficial

राधिका ने हिंदी फिल्मों के अलावा कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है

Image Source: @radhikaofficial

राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने साउथ के एक पॉपुलर एक्टर को थप्पड़ जड़ दिय़ा था

Image Source: @radhikaofficial

राधिका ने कहा कि तेलुगू फिल्म के सेट पर मेरा पहला दिन था

Image Source: @radhikaofficial

एक सीन में मुझे लेटे हुए दिखाना था क्योंकि मेरी तबीयत खराब दिखाई जाने वाली थी

Image Source: @radhikaofficial

हम रिहर्सल में लगे हुए थे, मैं सेट पर लेटी हुई थी

Image Source: @radhikaofficial

एक पॉपुलर एक्टर आया जिसे मैं जानती भी नहीं थी, उसने मेरे पैरों को अजीब तरह से छुआ

Image Source: @radhikaofficial

सबके सामने मैंने उठकर उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया

Image Source: @radhikaofficial

साथ ही उस एक्टर से कहा कि दोबारा कभी ऐसी हरकत करने की कोशिश भी मत करना

Image Source: @radhikaofficial