चुराए गए हैं केसरी 2 के डायलॉग, ये रहा सबूत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Akshaykumar

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 फैंस को खूब पसंद आ रही है

Image Source: yahyabootwala

जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद ब्रिटिशर्स के खिलाफ लड़े गए कोर्ट केस पर ये फिल्म बनी है

Image Source: Akshaykumar

लेकिन अब इस फिल्म को लेकर यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने चोरी का आरोप लगया है

Image Source: yahyabootwala

दरअसल याह्या का दावा है कि फिल्म का एक डायलोग

Image Source: yahyabootwala

उनकी जलियांवाला बाग वाली कविता जो पांच साल पहले आई थी उससे चुराया गया है

Image Source: yahyabootwala

उन्होंने इसका एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है

Image Source: yahyabootwala

याह्या ने कविता पढ़ते हुए अपनी एक वीडियो और फिल्म में अनन्या के डायलोग्स को मर्ज कर शेयर किया है

Image Source: ananyapanday

याह्या ने कविता में कहा था, चलते-चलते मैं एक दीवार के पास पहुंचा, वहां गोलियों के निशान थे

Image Source: yahyabootwala

वहां से फुसफुसाने की आवाज आ रही थी, याह्या ने जो अनन्या का वीडियो पोस्ट किया है उसमें अनन्या कहती हैं

Image Source: yahyabootwala

दीवारों के ज्यादा पास जाओ ना, तो फुसफुसाने की आवाजें आती हैं

Image Source: ananyapanday

इसके बाद याह्या की लाइन हैं- जब आप चुप हो जाओ और दीवारें बात करती हैं तो मन में एक सवाल उठता है कि दरअसल मरा कौन है?

Image Source: yahyabootwala

वहीं अनन्या का डायलोग इस तरह है- जब दीवारें बात करती हैं , और आप चुप हो जाओ ना तो

Image Source: ananyapanday

मन में क्या सवाल उठता है, ये सवाल उठता है कि दरअसल मरा कौन है?

Image Source: ananyapanday

याह्या ने दोनों क्लिप्स को पोस्ट करते हुए लिखा कि बिल्कुल कॉपी पेस्ट है

Image Source: yahyabootwala