कार से भी महंगी बाइक रखते हैं ये सेलेब्स, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Image Source: shahidkapoor/sidmalhotra

हाल ही में आर माधवन ने ब्रिक्स्टन क्रोमवेल 1200 खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 7.84 लाख रुपये है

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: actormaddy

रणबीर कपूर को 2018 में बर्थडे पर हार्ले डेविडसन फैटबॉय मिली थी जिसकी कीमत लगभग 18 लाख है

Image Source: imdb

प्रियंका चोपड़ा के पास पिंक कलर की 10.89 लाख कीमता वाली हार्ले डेविडसन की सुपरलो 1200 टी है

Image Source: priyankachopra

सैफ अली खान की बात करें तो उनके पास भी 11 लाख की हार्ले डेविडसन आइरन 883 बाइक है

Image Source: google.com

जॉन अब्राहम के पास सुजुकी GSX-1300R बाइक है जिसकी कीमत 16 लाख रुपये से भी ज्यादा है

Image Source: thejohnabraham

राजकुमार राव भी महंगी बाइक्स के शौकीन हैं, उनके पास भी हार्ले डेविडसन की फैटबॉय बाइक है

Image Source: rajkumar_rao

अरशद वारसी के पास 17 लाख की हार्ले डेविडसन डायना बाइक है

Image Source: arshad_warsi

सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास ब्लैक हार्ले डेविडसन फैट बॉब है और वे अक्सर इसे चलाते हुए दिखते रहते हैं

Image Source: sidmalhotra

शाहिद ने कुछ साल पहले ही हार्ले डेविडसन फैट बॉय की 15.10 लाख रुपये की बाइक खरीदी थी

Image Source: shahidkapoor

सलमान के भाई सोहेल खान के पास हार्ले डेविडसन नाइट रॉड स्पेशल बाइक है जिसकी कीमत लाखों में है

Image Source: sohailkhanofficial