विलेन पर इन एक्ट्रेस का आया था दिल,पाक हसीना भी शामिल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: renukash710/Instagram

आपने सुना होगा कि एक्ट्रेस इस एक्टर को डेट कर रही है या पसंद करती है

Image Source: thekubism/Instagram

लेकिन आज हम विलेन के बारे में बात करेंगे. तो आइए जानते हैं

Image Source: itsmekratika/Instagram

पाकिस्तान एक्ट्रेस कुबरा खान उनके होने वाली पति गोहर रशीद सीरियल में विलेन के रोल में नजर आए थे

Image Source: thekubism/Instagram

कुबरा और गोहर ने पाकिस्तानी ड्रामा ‘जन्नत से आगे’ में साथ काम किया है

Image Source: thekubism/Instagram

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के पति आशुतोष राणा बॉलीवुड के सबसे बड़े खलयानक है

Image Source: renukash710/Instagram

रेणुका को आशुतोष से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने पहले पति से तलाक के बाद उनसे शादी कर ली

Image Source: renukash710/Instagram

वहीं एक्ट्रेस पूजा बत्रा का नाम भी शामिल है. पूजा ने फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर नवाब शाह से शादी रचाई है

Image Source: poojabatra/Instagram

इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और फिल्मों के विलेन निकेतन धीर से शादी की है

Image Source: nikitindheer/Instagram

कृतिका सेंगर और निकेतन की एक बेटी भी है

Image Source: nikitindheer/Instagram