अपने माता-पिता से ही बगावत कर बैठे थे ये स्टार्स, एक ने तो कर दिया था केस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: k.m_kishore_da_fan\Instagram

बॉलीवुड के सेलेब्स की जिंदगी में भी कई उतार चढ़ाव आते है

Image Source: ameeshapatel9\Instagram

सेलिब्रिटी जिन्हें आप हंसते मुस्कुराते देखते है वो पारिवारिक दिक्कतों से भी परशान होते है

Image Source: k.m_kishore_da_fan\Instagram

काजोल की मौसी और एक्ट्रेस नूतन ने अपनी मां शोभना समर्थ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया था

Image Source: retrojawaani\Instagram

लेकिन बाद में मां-बेटी के बीच सब सही हो गया था

Image Source: retrojawaani\Instagram

वहीं राजेंद्र कुमार और उनके बेटे कुमार गौरव के बीच पैसे को लेकर मतभेद हो गया था

Image Source: theloverboy_kumargaurav\Instagram

जब एक्ट्रेस लीना चंदावरकर ने सिंगर किशोर कुमार से शादी करने का फैसला लिया था

Image Source: k.m_kishore_da_fan\Instagram

तो उनके और उनके माता-पिता के बीच खटास आई थी लेकिन उन्होंने मां-बाप के खिलाफ जा कर शादी की थी

Image Source: k.m_kishore_da_fan\Instagram

इस लिस्ट में प्रतीक बब्बर भी हैं जो कि स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे है

Image Source: _prat\Instagram

प्रतीक कई बार अपने पारिवारिक समस्याओं के बारे में बात करते नजर आए है

Image Source: _prat\Instagram

एक्ट्र्रेस अमीषा पटेल ने अपने माता-पिता पर आरोप लगाया था कि वो उनकी कमाई को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं

Image Source: bollywoodconnect2\Instagram