अमिताभ को मारा था पंच, 6 सालों तक नहीं मिला कोई काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

1982 में कुली की शूटिंग के दौरान पुनीत इस्सर ने अमिताभ बच्चन को गलती से गंभीर चोट पहुंचा दी थी

Image Source: IMDb

इस हादसे के बाद अमिताभ को कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था

Image Source: IMDb

जिसके बाद पुनीत इस्सर को छह साल तक बेरोजगारी झेलनी पड़ी

Image Source: IMDb

उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनसे डरने लगे थे और उन्हें काम देना बंद कर दिया था

Image Source: IMDb

एक्टर के अनुसार उनकी छवि ऐसी बन गई थी कि वे दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं

Image Source: IMDb

उन्होंने इस हादसे के बाद मानसिक और आर्थिक संघर्ष का सामना किया

Image Source: insta- impuneetissar

पुनीत ने यह भी कहा कि हादसे के बाद अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने उन्हें माफ कर दिया था

Image Source: IMDb

हालांकि जनता और फिल्म निर्माता उन्हें एक विलेन के तौर पर देखने लगे थे

Image Source: insta- impuneetissar

एक्टर ने बाद में महाभारत शो में दुर्योधन का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई

Image Source: IMDb

अब पुनीत इस घटना को एक सीख की तरह देखते हैं

Image Source: insta- impuneetissar

एक्टर कहते हैं कि इस घटना ने मुझे मजबूत बनाया

Image Source: insta- impuneetissar