कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं

हाल ही में कृति ने पुलकित की एक फोटो पोस्ट की

पुलकित फोटो में हलवा बनाते हुए नजर आए

कैप्शन में कृति ने लिखा कि कल पुलकित की पहली रसोई हुंई

उन्होंने कहा कि वे किचन में गईं और उन्होंने देखा कि पुलकित हलवा बना रहे हैं

पूछने पर उन्होंने बताया कि अपनी पहली रसोई पर हलवा बना रहे हैं

कृति ने हसंते हुए कहा कि पहली रसोई तो बीवी की होती है

जिसपर पुलकित ने कहा कि हम दोनों ने साथ जिम्मेदारियां उठाईं हैं

तो जैसे तुमने मेरे घर में हलवा बनाया वैसे मैं तुम्हारे घर बना रहा हूं

पुलकित के इस जवाब ने कृति और उनके फैंस का दिल जीत लिया