फिल्म पटना शुक्ला के प्रीमियर में भाईजान अपने पूरे परिवार सहित पहुंचे

अरबाज खान के निर्देश में बनी फिल्म पटना शुक्ला 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई

इस दौरान भाईजान के पिता सलीम खान भी पहुंचे

सलीम खान को उनके बॉडीगार्ड्स वेन्यू तक पहुंचाते नजर आएं

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान प्रोड्यूसर की वाइफ शूरा खान भी नजर आईं

अरबाज और शूरा खान इस दौरान परफेक्ट कपल का उदहारण पेश करते दिखे

डेनिम जींस और व्हाइट टी–शर्ट में अरबाज काफी हैंडसम लग रहे थे

तो वहीं पत्नी शूरा खान टी–शर्ट,फ्लेयर्ड जींस और मिनिमल मेकअप में काफी एलिगेंट दिखीं

सलमान खान हमेशा की तरह ही अलग अंदाज में दिखें

सलमान खान ने अपना लुक सिंपल रखते हुए नेवी ब्लू टी–शर्ट और डेनिम में नजर आएं

फिल्म की लीड रवीना टंडन ने भी अपने अलग अंदाज से लाइमलाइट अपने नाम किया