शादी के 3 दिन बाद ही मुश्किल में प्रियंका चोपड़ा की भाभी, बॉडी पर आए ऐसे निशान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyankachopra

7 जनवरी 2025 को प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी थी

Image Source: priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं

Image Source: priyankachopra

वही प्रियंका की भाभी नीलम का हल्दी लुक काफी पसंद किया गया था

Image Source: priyankachopra

लेकिन शादी के बाद तीसरे दिन प्रियंका की नई भाभी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की

Image Source: priyankachopra

जिसमें उनके कंधों पर हल्दी की वजह से रिएक्शन के निशान नजर आ रहे हैं

Image Source: priyankachopra

उन्होंने ने स्टोरी पर शेयर करते लिखा- मुझे लगता है कि यह हल्दी पेस्ट का रिएक्शन है

Image Source: priyankachopra

हालांकि मैंने फंक्शन से कुछ दिन पहले पेस्ट टेस्ट किया था और सब कुछ ठीक था

Image Source: priyankachopra

प्रियंका की भाभी नीलम के पेस्ट टेस्ट करने के बाद भी ऐसा होना

Image Source: priyankachopra

ये दिखाता है कि हल्दी में भी कुछ ऐसे कम्पोनेंट मिले होते हैं जो सन के साथ रिएक्ट कर सकते हैं

Image Source: priyankachopra