3 बच्चों के बाप संग किसिंग सीन करने से एक्ट्रेस ने किया इंकार, एक्टर ने लगाया ये आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @priyankachopra

साल 2011 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म की 'सात खून माफ' आई थी

Image Source: @priyankachopra

फिल्म 'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा और अन्नू कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में थे

Image Source: @priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा को अन्नू कपूर के साथ किसिंग और इंटीमटे सीन फिल्माना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं

Image Source: @priyankachopra

अन्नू कपूर के साथ किसिंग सीन करने से प्रियंका चोपड़ा ने साफ मना कर दिया था

Image Source: @priyankachopra

खबरों में बताया जाता है कि प्रियंका का मानना था कि अन्नू कपूर उम्रदराज एक्टर हैं और 3 बच्चों के पिता हैं

Image Source: @priyankachopra

प्रियंका की इस बात से अन्नू कपूर गुस्सा हो गए थे और सेट पर नाराजगी व्यक्त की थी

Image Source: @priyankachopra

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और अन्नू कपूर की उम्र में 26 का फासला है

Image Source: @priyankachopra

अन्नू कपूर ने प्रियंका पर इल्जाम लगाते हुए कहा था- 'अगर मैं कोई हैंडसम हीरो होता तो वह उस समय मुझे चूमने से मना नहीं करती

Image Source: @priyankachopra

मैं प्रियंका के हिसाब से बुजुर्ग था, मेरी शक्ल सूरत अच्छी नहीं थी

Image Source: @priyankachopra

प्रियंका ने जवाब में कहा था कि सीनियर एक्टर के तौर पर उन्हें ये सब कहना शोभा नहीं देता

Image Source: @priyankachopra