क्या टोटके की वजह से अभिषेक बच्चन दोनों हाथ में पहनते हैं घड़ियां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @bachchan

अभिषेक बच्चन की एक अजीब चीज लोग काफी वक्त से नोटिस कर रहे हैं

Image Source: @bachchan

वो ये है कि अभिषेक दोनों हाथों में घटियां पहनते हैं

Image Source: @bachchan

ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि क्या अभिषेक किसी टोटके की वजह से ऐसा करते हैं

Image Source: @bachchan

या फिर अभिषेक के दोनों हाथ में घटियां पहनने के पीछे कोई और वजह है

Image Source: @bachchan

अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सस्पेंस से पर्दा उठाया

Image Source: @bachchan

एक्टर ने बताया कि दोनों हाथों में घड़ी पहनने का ट्रेंड उनकी मां से आया है

Image Source: @bachchan

अभिषेक ने कहा कि जब मैं यूरोप बोर्डिंग स्कूल में था तो मेरी मां दो घड़ियां पहननती थीं

Image Source: @bachchan

जिससे उन्हें दोनों जगह की टाइम जोन के बारे में पता हो

Image Source: @bachchan

कुछ वक्त बाद पा ने भी दोनों हाथ में घड़ियां पहननी शुरू कर दी, यही वजह है कि हम दो घड़ियां पहनने हैं

Image Source: @bachchan