हर्षाली मल्होत्रा को बजरंगी भाईजान से रातों-रात फेम मिल गई थी

उनका मुन्नी का किरदार अब तक लोगों को याद है

2015 में बजरंगी भाईजान की रिलीज के दौरान मुन्नी यानि हर्षाली 6 साल की थीं

पर अब वे बड़ी हो गई हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं

हर्षाली ने हाल ही में पैप्स संग इंटरेक्शन में बताया कि वे जल्द स्क्रीन पर नजर आएंगी

हालांकि कॉन्ट्रैक्ट की वजह से प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई भी डिटेल उन्होंने नहीं बताई है

पर्सनल लाइफ की बात करें तो हर्षाली अभी अपनी पढाई में बिजी है

और साथ ही साथ ब्रांड्स के लिए फोटोशूट भी करा लेती हैं

सोशल मीडिया पर भी हर्षाली अक्सर डांस करती हुई नजर आती हैं

उनकी फोटोज और वीडियोस पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं